महिला के घर से 40 हजार रुपये नकद समेत जेवरात पार..सेंध लगाकर..

छग – सूरजपुर – विश्रामपुर
सूरजपुर – विश्रामपुर : रविवार की देर रात शिवसागरपुर गांव में एक महिला के घर के पिछले दरवाजे के बगल में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने घर से करीब 40 हजार रुपये नकदी समेत सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। चोरो ने एक लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जयनगर पुलिस, पुलिस डाग व एफएसएल टीम के सहारे चोरी का सुराग लगाने में जुटी है। बता दें कि महिला सुमेल बाई पति स्वर्गीय ननका राजवाडे शिवसागरपुर में अपने घर में सुखमेन बाई के साथ रहती है। रविवार की रात दोनों खाना खाकर सो गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के पिछले दरवाजे के समीप दीवाल में सेंध लगाई और दरवाजे का सिटकनी खोलकर घर मे प्रवेश किया। उसके बाद वे पेटी में रखे करीब 40 हजार रुपये नकदी समेत सोने की पांच मोहर, चांदी की हसली और पायल चोरी की चोरी कर ली है। चोरी की सूचना मिलने पर सोमवार को डीएसपी नंदिनी ठाकुर समेत थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे,सहायक उप निरीक्षक जांच करती पुलिस टीम घर के पिछले दरवाजे के समीप दीवाल में लगाई सेंध उसके बाद दरवाजे का सिटकनी खोलकर घर में किया प्रवेश वरुण तिवारी, प्रधान रक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम के साथ पुलिस डॉग की मौके पर पहुंचा। जयनगर पुलिस चोरी का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज नहीं किया था।