धर्मातंरण के लिए प्रलोभन देने वाले 4 आरोपियों गिरफ्तार।

सूरजपुर। सूरजपुर जिले से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। यहां ग्राम बुंदिया थाना भटगांव निवासी सुरेश कुमार पिता कुंवर साय ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह गांव का एक व्यक्ति घर आकर बोला कि बज्चू के घर तुम्हे बुला रहे है उसके साथ बज्जू के यहां गया जहां जीवन,शिवा टोप्पो,दिरन मिले जो सभी लोगों के द्वारा मुझे हिन्दु धर्म के देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार एवं गरीबी रहता है,ईसाई धर्म को अपनाने से सभी प्रकार की बीमारी वं गरीबी दूर हो जाता है, गांव में सरकारी जमीन का पट्टा बन जाता है गांव के एक व्यक्ति के नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा बन गया है वे लोग धर्म परिवर्तन करवा लिए है इसलिए तुम भी अपना धर्म हिन्दु से इसाई धर्म अपना लो। वे लोग प्रार्थना सभा अपने घर में कर झूठा प्रलोभन देकर गांव के भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहे है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/25 धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।मामले भटगांव पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी बज्जू मिंज पिता स्व. फउदा मिंज उम्र 45 वर्ष ग्राम बुंदिया,थाना भटगांव, शिवा टोप्पो पिता स्व. पंडु उम्र 56 वर्ष ग्राम बुंदिया, जीवन लकड़ा पिता अघनु लकड़ा उम्र 30 वर्ष ग्राम बुंदिया,दिरन टोप्पो पिता शिवा उम्र 30 वर्ष ग्राम बुंदिया,थाना भटगांव को पकड़ा।

पूछताछ पर ईसाई धर्म का प्रचार कर प्रलोभन देना बताया है। मामले में ईसाई पुस्तक बाईबिल व 1 नग कापी जप्त कर चोरों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की विवेचना जारी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!