उड़ीसा के बृजराजनगर में घेराबंदी कर 4 आरोपियों गिरफ्तार

बोलेरो से ठोकर मारकर 2 लोगों की हत्या करने के मामले में...

सूरजपुर। ग्राम तिवरागुड़ी निवासी पूरन रवि ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.09.2025 के रात्रि 11 बजे आरोपी ओम प्रकाश, जयप्रकाश,नर्मदा वं बाबुलाल के द्वारा बोलेरो वाहन से पुरानी रंजीश को लेकर हत्या करने के नियत से इसके भाई त्रिवेणी, भतीजा राजाबाबु, करन को ठोकर मार दिए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 109(1), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आहत राजाबाबु उम्र 19 वर्ष वं त्रिवेणी उम्र 35 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में पृथक से धारा 103(1) जोड़ी गई जबकि करन घायल है।

मामले की सूचना पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना वं नई तकनीक की मदद से आरोपियों का पीछा कर उड़ीसा के बृजराजनगर में घेराबंदी कर आरोपी जयप्रकाश पिता नर्मदा उम्र 28 वर्ष, नर्मदा पिता स्व. हरवंश उम्र 62 वर्ष,बाबुलाल पिता स्व.हरवंश उम्र 60 वर्ष एवं ओम प्रकाश पिता नर्मदा उम्र 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम तिवरागुड़ी जूनापारा थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि खेत से उखाड़कर करन के द्वारा मुंगफली खाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसके परिजन वहां आकर विवाद करने लगे इसी रंजीश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर अलरिक लकड़ा, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, आरक्षक मितेश, राजेश नायक, गजेन्द्र पाल की पुलिस टीम सक्रिय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!