पिलखा पहाड़ में मिली बम जैसी 3 वस्तुएं…
एक फटा हुआ तो 2 साबुत है

सूरजपुर । पिलखा पहाड़ में ग्रामीणों ने खुखड़ी बीनने के दौरान 3 छतरीनुमा बम को देखा, खुखड़ी बीनने गए कुछ ग्रामीणों ने इसके बारे में बताया कि झाड़ियों के बीच कुल 3 बम मिले थे, जिनमें एक बम फटा हुआ था, जबकि 2 अन्य कुछ दूरी पर बिना फटे पड़े हुए है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब उन्होनें इसपर बम लिखा हुआ पिलखा पहाड़के ऊपर में कुछ ग्रामीणों को 3 बम जैसी वस्तुएं देखी है, बताया कि आज वे पिलखा पहाड़ में खुखड़ी बीनने गए थे, और जब वे एक झाड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें एक साथ 2 सफेद नुमा पाइप जैसे आकृति दिखाई दी, जब वे और पास पहुंचे तो उन्हें एक साथ छतरीनुमा 2 बम पड़े मिले, जिसमे 51 एमएम बम के साथ इसमें 2012 वर्ष का उल्लेख भी था, वे बम पढ़ने के बाद डर गए और वापस लौटने लगे तो थोड़ी दूर पर उन्हें एक इसी प्रकार का फटा हुआ बम मिला, किसी अनहोनी की आशंका पर ग्रामीण इतने डर गए कि वे वापस नीचे अपने गांव लौट आये और आपस में काफी विचार विमर्श करने के बाद अंततः पिलखा पहाड़ के ऊपरी हिस्से में यह बम कैसे आये,यह न केवल जांच का विषय है, बल्कि मामला भी बेहद संवेदनशील है, फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों को बम के पास जाने के लिए मना किया है, जिला प्रशासन को ततकाल इस मामले को संज्ञान में ले लिया है