बसदेई में युवक से मारपीट करने वाले 3 आरोपी भेजे गए जेल

सूरजपुर।प्रार्थी युवराज राजवाड़े पिता राधा राम राजवाडे को दिनांक 8/7/25 को सूरजपुर निवासी सूरज साहू और उसके अन्य साथी के द्वारा तीन मोटरसाइकिल में बसदेई आकर बाजार के पास आकर युवराज रजवाड़े को चाकू,कटी लगा बता वं दंडा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंच थे जब आहत की रिपोर्ट पर धारा 296.351 (३)११५ (२)३(५)  का अपराध पंजीबद कर विवेचना की जा रही थी विवेचना दौरान आहत की चोट को डॉक्टर साहब के द्वारा गंभीर किस्म का चोट होने से धारा 109 बी. एन, एस जोड़ा गया प्रकरण के आरोपी सूरज कुमार साहू पिता ननकू राम साहू असीफ मोहम्मद पिता आरिफ मोहम्मद प्रदीप कुमार साहू एवं पिता कन्हैया लाल साहू सभी निवासी मस्जिद गली सूरजपुर एवं एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक दो मोटरसाइकिल एक लकड़ी का काटी लगा बत्ता एवं दंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय के द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया है अन्य आप ए फरार हैं इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी महेंद्र सिंह आरक्षक देवदत्त दुबे निलेश जायसवाल प्रेम सिंह आदित्य यादव भुनेश्वर सिंह दिलीप सिंह राकेश सिंह का योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!