8 वी छात्रा से दुष्कर्म में मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. जिले में 8 वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिनो में बलात्कार करने के मामले में बिहारपुर चांदनी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आया जब स्कूल में अध्ययन कर रही छाताओ को गुड टच बैड टच की जानकारी मिली और 14 वर्ष की छात्रा ने स्कूल में बताया कि, 3 युवकों ने उसके साथ अलग-अलग दिनों में कई बार रेप किया है। छात्रा ने अपने साथ हुई दुकर्म की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को दी। छात्रा की सीडब्ल्यूसी में काउंसलिंग में बताया कि 2 साल पहले वह 6वीं में थी, तब नानी के घर गई थी। इस दौरान वहां उसकी पहचान देवढ़ी के युवकों के साथ हुई थी। उनसे बातचीत हुई और वे युवक उसके गांव पहुंच छात्रा को जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके अलावा उसके टोनो दोस्तों ने अलग अलग जगहों पर ले जाकर कई बार रेप किया। इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को होने के बाद भी चाँदनी पुलिस अपराध दर्ज करने से कतराती रही । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना सूरजपुर में अपराध दर्ज कर चाँदनी पुलिस को भेजने पर पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादसं व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज था। एसपी नेपुलिस टीम गठित किया था। पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच आरोपियों को गांव-जंगल में जगह बदल-बदल कर छुक-छिपकर रहने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने आरोपियों के गांव में घेराबंदी कर आरोपी रवि सिंह उम्र 22 वर्ष, नवल सिंह उम्र 19 वर्ष, रघुवीर सिंह उम्र 20 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अनाचार की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।