26 पुलिस कर्मियों का विभिन्न थाना वं चौकियों किया गया स्थानांतरण

सूरजपुर। जिले के सात स.उ.नि, दस प्रा. आ. वं नौ आरक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकियों में स्थानांतरित किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानान्तरित किये गए पुलिस कर्मियों में स.उ.नि. वरूण तिवारी जयनगर से चंदौरा, मानिकदास चौकी बसदेई से चौकी लटोरी,अश्विनी पाण्डेय अजाक से सूरजपुर, अरविन्द प्रसाद विश्रामपुर से पु. कार्या. रीडर शाखा, मंजू सिंह सखी सेंटर से ओडगी, नीलकुसुम बैंक सहा० केन्द्र जरही से चंदौरा वं गुरू प्रसाद यादव प्रतापपुर से थाना सूरजपुर स्थानन्तरित किये गए है। वहीं प्र.आर. बहादुर प्रसाद चौकी करंजी से र.के. सूरजपुर, हरेन्द्र सिंह थाना सूरजपुर से रामानुजनगर, हरविन्दर सिंह र.के. से करंजी, रामाधीन श्यामले प्रतापपुर से थाना ओड़गी, महेन्द्र कुमार थाना प्रतापपुर से प्रेमनगर, कपिल सिंह र.के. से चौकी कुदरगढ़, कान्ती सिंह र.के. से चौकी कुदरगढ़, म.प्र.आर. नीलम कश्यप बाल अप.अन्वे. शाखा से थाना भटगाँव, म.प्र.आर. फूलमती राजवाड़े थाना अजाक से प्रेमनगर, म.प्र.आर. जोशी टोप्पो रके से थाना विश्रामपुर, आरक्षकों में सुनीता सोनपाकर र.के. से चौकी लटोरी, विकास सिंह थाना रामानुज नगर से चौकी रेवटी, झुमुक लाल थाना झिलमिली से र.के. सूरजपुर, धनेश्वर सिंह र.के. से र.के. पेट्रोल पंप, अनिल शर्मा साईबर सेल से र.के. सूरजपुर,दधिबल राजवाड़े र.के. से साईबर, उमेश सिंह चौकी लटोरी से 2.के.संतलाल यादव र.के. से साईबर सेल संतराम र.के. से पु.कार्या स्थानांतरित किये गए है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से रवानगी देने का निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे द्वारा दिया गया है।