रिहंद नदी में बने डेम में 2 बच्चों की हुई मौत…

सूरजपुर।नयनपुर में आज रेड नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया है।बताया गया है कि सोमवार को नयनपुर घसिया पारा के तीन मित्र नहाने रेड नदी गए थे।जहाँ जैसे ही पानी मे उतरे तो बच्चे डूबने लगे जबकि तीसरा किसी तरह बच निकला।दो बच्चे जिनके नाम नमन9 वर्ष व ऋतिक 10 वर्ष की पानी मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर जिला मुख्यालय से डी डी आर एफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसने दोनो बच्चों का शव बरामद किया है।इस टीम में जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रभारी बीरबल गुप्ता, नेम साय सिंह ,धीरेंद्र राजवाड़े ,अशोक सिंह धंन साय, नेताम सोमांर साय ,देवनारायण ,विदेश सिंह बृज बिहारी गुप्ता ,शिव प्रताप मार्को ,बेला प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।दोनो बच्चों का शव पीएम के लिए सूरजपुर अस्पताल लाया गया है।घटना से नयनपुर में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।ज्ञात हो एक माह पूर्व इसी जगह पर नगर के एक छात्र की भी डूबने से मौत हो गई थी।