हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही
प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही...

द़ फाँलो न्यूज
सूरजपुर। शुक्रवार को ग्राम सौंतार निवासी सीपन साय पैंकरा ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.05.2025 की सुबह गांव का एक व्यक्ति फोन कर सूचना दिया कि गांव के एक घर में रात के समय एक व्यक्ति घुसा था जिसके द्वारा एक लड़की का गला दबा रहा था जिसके द्वारा हल्ला करने पर उसकी मॉ बीच बचाव करने आई जिसे मारपीट किया है, हल्ला सुनकर अमरलाल, सोदी व 1 अन्य व्यक्ति आए जो बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को मारपीट कर हाथ पैर को रस्सी से बांध दिए। नाम पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपक सिंह बताया जिसकी सुबह मृत्यु हो गई। दीपक सिंह की मृत्यु अमरलाल, सोदी व 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाने से होने पर धारा 103(1), 127(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना प्रतापपुर पुलिस ने मामले की विवेचना कर दबिश देकर आरोपी अमरलाल पिता टोलू उम्र- 45 वर्ष ग्राम सौंतार, थाना- प्रतापपुर वं सोदी पिता स्व. नानसिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम खड़गवां, चौकी- खड़गवां को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा वं रस्सी बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।