165 लीटर डीजल जप्त, चौकी तारा पुलिस की कार्यवाही….

ज्वलनशील पदार्थ डीजल लापरवाही पूर्वक नापजोख करने के मामले में 1 व्यक्ति को चौकी तारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 165 लीटर डीजल जप्त।

सूरजपुर। चौकी तारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तारा में फारेस्ट डिपो के बगल में एक मकान में मोहम्मद हुसैन ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखकर लापरवाही पूर्वक नापजोख कर रहे है जिससे मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची मोहम्मद हुसैन उर्फ नान पिता अब्दुल खान उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम तारा जो 165 लीटर डीजल को लापरवाही पूर्वक नापजोख करते मिले जिससे वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। आरोपी का कृत्य धारा 287 बीएनएस, ईसी एक्ट की धारा 3,7 का पाए जाने पर 165 लीटर डीजल कीमत 15840/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!