15 हजार घुस,एसीबी की टीम ने रंगे हाथों लिया दबोच…

सूरजपुर । एसीबी की बड़ी कार्रवाई में प्रेमनगर के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ ऋषिकांत तिवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अधिकारी मत्स्य विभाग से जुड़े तालाब निर्माण कार्य के मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता डीसंबर सिंह ने एसीबी से संपर्क कर बताया था कि प्रेमनगर एसडीओ उनसे रिपोर्ट के लिए 15 हजार रुपये नकद की मांग कर रहे हैं।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर नवापारा खुर्द में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही आरोपी एसडीओ रिश्वत की राशि लेने डीसंबर सिंह के घर पहुंचे, एसीबी की टीम ने मौके पर छापा मारते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
