13 वर्षीय बालक की ढोढ़ी के पानी में डूबने से हुई मौत

मोंट फोर्ट पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर अपने पिता के पास तीन दिन पूर्व आया था उदयपुर

दर्दनाक हादसे के बाद मोहल्ले में पसरा मातम

सरगुजा – उदयपुर – ग्राम झिरमिटी में 13 वर्षीय बालक की ढोढ़ी के पानी में डूबने से हुई मौत के बाद ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है।पुलिस थाना उदयपुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ देवनारायण कंवर का 13 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह सुबह 8 बजे करीब अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए झिरमिटी की और निकला था इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले खेत के बीच में बनें ढोढी को देखकर शुभम सिंह सहित कुछ अन्य बच्चे नहाने लगे नहाने के दौरान बाकी बच्चे ढोढ़ी से निकल गए परंतु शुभम सिंह पानी से नहीं निकल पाया। तब साथ में नहा रहे बच्चे दौड़कर पास के घर में आए और घटना की सूचना दिए आनन फानन में आसपास में मौजूद लोग शुभम को लेकर सीएचसी उदयपुर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के माता पिता और पड़ोस के लोगों को होने पर सभी सीएचसी पहुंचे , शव को जिसने भी देखा सब की आंखे नम हो गई घटना के बाद सभी का रो रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया है।

मृतक शुभम मोंट फोर्ट पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा पांचवी की परीक्षा समाप्त कर छुट्टी के लिए अपने पिता के पास रहने तीन चार दिन पूर्व ही उदयपुर आया हुआ था ।

Back to top button
error: Content is protected !!