11 वीं के छात्र की रेणनदी एनीकेट में डूबने से मौत

 

परीक्षा के बाद तीन दोस्तों के साथ गया था नहाने, दोस्त को डूबता देख कूदा था नदी में

सूरजपुर। आत्मानंद स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र बुधवार को परीक्षा देने के बाद 4 अन्य साथियों के साथ रेण नदी के एनिकट में नहाने चला गया। नहाने के दौरान एक दोस्त को डूबता देख वह बचाने के लिए वह गहरे पानी में चला गया और स्वयं डूब गया। उसके दोस्त को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। सूरजपुर डीडीआरएफ की टीम ने छात्र के शव को मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर निवासी ओम साहू 16 स्वामि आत्मानंद में कक्षा 11 वीं की परीक्षा देने सुबह घर से निकला था। उसकी परीक्षा 12.30 बजे समाप्त हुई तो वह तीन अन्य दोस्तों के साथ नयनपुर में रेण नदी के एनीकट में नहाने चला गया। वहां चारों नहाने के लिए नदी में उतरे। उनका एक दोस्त गहराई में चला गया एवं डूबने लगा। उसे बचाने के लिए ओम प्रकाश साहू गहरे पानी में चला गया। वह तैरना नहीं जानता था, इसलिए वह दोस्त के पास नहीं पहुंच सका और दूसरी दिशा में चला गया व गहरे पानी में डूब गया।

दोस्त को दूसरों ने निकाला बाहर

ओम साहू के अन्य दोस्तों ने शोर मचाया तो पास में नहा रहे लोगों ने डूब रहे एक दोस्त को बचा लिया, लेकिन वे ओम साहू को नहीं निकाल सके। घटना की सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी गई। सूचना पर उसके परिजन एवं सूरजपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ओमसाहू का पता नहीं चलने पर एसडीआरएफ की
टीम मौके पर पहुंची।

दो घंटे बाद निकला छात्र का शव

डीडीआरएफ के गोताखोरों ने गहराई में ओम साहू की खोजबीन की एवं दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद कर लिया। घटना से सूरजपुर में शोक है। ओम साहू के पिता विजय साहू का नगर पालिका के पास श्रीलाल पान भंडार दुकान है एवं वे डिजिटल प्रिंटिंग व फ्लेक्स का काम भी करते हैं। ओम साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पहले भी हो चुकी है कई मौतें

सूरजपुर का नयनपुर एनीकट गहरा होने के कारण खतरनाक है। यहां पूर्व में भी डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी क्षेत्र को प्रतिबंधित नहीं किया गया है एवं लोग नहाने के लिए एनिकट पहुंच जाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!