नगर के मेन रोड पर रिपेरिंग के लिये खडी 108 संजीवनी एंबुलेस में आग लगने से जलकर खाख हो गई है

सूरजपुर नगर के मेन रोड पर रिपेरिंग के लिये खडी 108 संजीवनी एंबुलेस में आग लगने से जलकर खाख हो गई है इसकी चपेट में अन्य वाहने भी आई, समय रहते पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबु पा लिया है। बीती रात एचएन 43 के किनारे बाबु आटो रिपेरिंग की दुकान है वहा रिपेरिंग के लिये पहुची 108 संजीवनी एक्प्रेस एम्बुलेस में अज्ञात कारणो से आग लग गई। और देखते देखते आग भयानक रुप लेता हुआ अन्य वाहनो को भी चपेट में ले लिये। आग की भयावह ऐसी थी एंबुलेस में लगे उपकरण बम की धमाको की तरह फुटने लगा। इसकी गंभीरता को देखते हुये भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रुम सहित फायर ब्रिगेड को सुचना देते हुये अन्य अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुची पुलिस व अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने में लग गई जिससे कई वाहन जलने से बच गई। आग लगने की खबर पर देखते देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई।