१०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सूरजपुर गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर के तत्वावधान में विशाल १०८ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ एवं प्रखर प्रज्ञा पुराण आज गुरुवार २८ दिसंबर से आरंभ हो गया।महायज्ञ के पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ।कलश यात्रा सूरजपुर भैयाथान रोड पंचदेव मंदिर ,मनेंद्रगढ़ रोड स्थित राम मंदिर व केतका रोड स्थित शिव मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। शैला सुगा, ढोल , नगाड़े बैंड के साथ निकली विशाल कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ ।शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते कलश यात्रा गायत्री पीठ पहुंची। आयोजित महायज्ञ में यज्ञोपवित सहित पुसवन, अन्नप्रासन दीक्षा,नामकरण,विद्यारंभ ,विवाह आदि संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे।आयोजन में देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज के कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या के साथ सीएम सहित अन्य मंत्रियों का आगामी ३० दिसंबर को आगमन शामिल होने का संभावना है।गायत्री परिवार के शेष नारायण क्षत्रि ने बताया की आयोजन में श्री पंड्या मनुष्य में देवत्व की स्थापना एवं धरती पर स्वर्ग का आरोहण कैसे हो के साथ भारत में नैतिक शांति सामाजिक क्रांति व बौद्धिक क्रांति का संचालन कैसे होगा विषय पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।उन्होंने बताया की यज्ञ स्थल पर पुस्तकालय के साथ आध्यात्मिक विषय से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है।आयोजन को सफल बनाने शांति कुंज हरिद्वार की टोली कार्य कर रही है।चार दिवसीय आयोजन में नित्य संध्या बेलामें प्रखर प्रज्ञा पुराण के बाद हवन पूजन के बाद आरती पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।आयोजन में भाग लेने के लिए छग समेत दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का कार्यक्रम स्थल पहुंचना आरंभ हो गया है।

बता दें की १०८ कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का आयोजन २००२ में बिश्रामपुर के अयप्पा मैदान में हुआ था।

आयोजन को सफल बनाने जिले भर के गायत्री परिवार के सदस्य सहित श्रद्धालु लगे है।

Back to top button
error: Content is protected !!