अंतरराज्जीय गांजा तस्कर से २ लाख कीमत के १० किलो गांजा जप्त,रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूरजपुर की ओर से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु आमगांव खदान की ओर आने वाला है। रामानुजनगर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुई और ग्राम साल्ही आमगांव में घेराबंदी कर सूर्यकांत सिठठा पिता जोगी सिठठा उम्र ३२ वर्ष निवासी तेनतुलिया पल्ली थाना खण्डोपोड़ा जिला नयागढ़ उड़ीसा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से १० किलो गांजा पाया गया जिसकी कीमत २ लाख रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा २० बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी
रामानुजनगर परीवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई मनोज पोर्ते, विशुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक विजय केरकेट्टा, हंसराम कनेडिया, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर सिंह, गणेश सिंह, प्रवीण मिंज, गजेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।