गांजा के पौधा सहित 1 गिरफ्तार

सूरजपूर:!प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भरदा निवासी लोकनाथ सिंह अपने बाडी में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु मौके पर पुलिस टीम पहुंची जहां लोकनाथ सिंह पिता स्व. गणेश सिंह उम्र 38 वर्ष को तलब कर उसके बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा कीमत 1,54,272 रूपये का पाए जाने पर उसे जप्त कर धारा 20(ए)(आई) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।