12 पाव अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार
थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घाट पेण्डारी स्थित कावेरी ढ़ाबा में अवैध शराब रखकर बिक्री की जा रही है। चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और देवनारायण यादव पिता राम मूरत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी घाट पिंडारी के कब्जे से 12 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 2390 वं शराब बिक्री की रकम 1 हजार रूपये जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, एएसआई नील कुसुम बेक, सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल व सूरज पाटिल सक्रिय रहे।