रेत के अवैध परिवहन में 04 वाहनों को किया गया जप्त

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार खनिज वं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम चाचीदांड, खड़गवाँ वं कुरुवां क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त कुल 04 वाहनों को जप्त किया गया, जिसमें उपरोक्त सभी वाहनों को थाना प्रतापपुर,खड़गवाँ वं जयनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त भी विगत दो दिनों पूर्व भी अवैध खनिज परिवहन करते हुए लटोरी क्षेत्र में कुल 03 गिट्टी, रेत वं मिट्टी ईंट के एक एक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। उपरोक्त सभी मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।