सी -विजिल में दर्ज हुई 02 शिकायत

सूरजपुर – लोकसभा चुनाव 2024 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित सूचना व समाधान के लिए सी-विजिल शुरू किया गया है। सी विजिल एप के इस्तेमाल को अब मतदाताओं को भी जागरूक किया जाएगा। इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा प्रत्याशी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत करने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इस मोबाइल एप में शिकायतकर्ता की पहचान बताए बिना भी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प है।
इसी प्रकार से एप के माध्यम से जिले में प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 02 शिकायत दर्ज कराई गई है । जिसका त्वरित निराकरण किया जा चुका है ।