नौकरी लगाने के नाम पर 04 लाख रुपये की ठगी सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सरगुजा – बतौली: एक निजी चिकित्सालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला बतौली थाना अंतर्गत महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को झारखंड के पलामू से पक़ड़ा है। जानकारी अनुसार प्रार्थिया अनिमा सिंह बतौली के सिलमा की निवासी है। 13 मई उसने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जान पहचान पूर्व मे पलामु झारखण्ड निवासी मंटू कुमार रवि से हुई थी। मंटू कुमार रवि द्वारा अम्बिकापुर के एक निजी चिकित्सालय मे नर्स की नौकरी खाली होने की बात बताकर चार लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करने पर नौकरी लगवाने की बात बताई गई थी। उसने बताया कि बार बार कहने पर वह झांसे में आ गई और अलग अलग किस्तों मे लगभग चार लाख रुपये आरोपी को नकद एवं खातों में दे दी । पैसे देने के बाद प्रार्थिया द्वारा मंटू कुमार रवि को नौकरी लगवाने की बात बोलने पर वह लगातार टालमटोल करता रहा । रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 420 का अपराध कायम कर मामले को विवेचना मे लिया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपित की तलाश शुरू की गई। साइबर सेल से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पलामू झारखण्ड रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम मंटू कुमार रवि उम्र 24 वर्ष निवासी बासबार थाना नावा जयपुर जिला पलामू झारखण्ड का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किए जाने पर नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गयाइस कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सीपी. तिवारी, आरक्षक अशोक यादव, अहसान फ़िरदौशी, राजेश खलखो,अशोक भगत, भगलू राम शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!